Tuesday, April 16, 2024
Home Blog Page 2

Rajasthan News: सूर्य सप्तमी पर सरकारी,निजी स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार,बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

Surya Namaskar: राजस्थान में आज एक साथ सरकारी और निजी स्कूलों में लाखों विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। जयपुर,जोधपुर,भरतपुर,उदयपुर और कोटा में अद्भूत नजारा देखने को मिला।जयपुर के चौगान स्टेडियम में आयोजित हुए सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई नेता शामिल हुए और बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया।मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने भी मुझे सूर्य नमस्कार के लिए बधाई दी है। कही कोई विरोध नहीं है।राजस्थान के सभी सरकारी,प्राइवेट स्कूलों में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। जयपुर के चौगान स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार की शुरूआत हो गई है। पिंक सिटी से लेकर सूर्य नगरी,नवाबी नगरी,झीलों की नगर और एज्यूकेशन सिटी कोटा में स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ। सूर्य सप्तमी के मौके पर आज से प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुए सूर्य नमस्कार का आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।आपकों बता दे कि सूर्य सप्तमी के मौके पर प्रार्थन सभा के दौरान सूर्य नमस्कार के लिए शिक्षा विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। सभी स्कूलों को पूरी गाइडलाइन भेजी गई थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर के चौगान स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान बच्चों के साथ मंत्री दिलावर ने सूर्य नमस्कार भी किया।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज प्रदेश की सभी सरकारी-निजी स्कूलों में मुस्लिम सहित सभी जाति के बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश के किसी भी जिले,गांव या ढाणी में किसी ने कोई विरोध नहीं किया है। आज हम पूरी दुनियां और देश यह बता रहे है कि सूर्य नमस्कार कितना जरूरी है। जब में सूर्य नमस्कार में शामिल होने जा रहा था तब कई मुस्लिम भाईयों के फोन आए और उन्होने मुझे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी है।

10 लाख लोगों को मंगल पर बसाएंगे मस्क, पेश किया पूरा खाका

0

वाशिंगटन। एलन मस्क ने कहा है कि वह एक ऐसी कार्य योजना तैयार कर रहे हैं, जिससे 10 लाख लोगों को पृथ्वी से मंगल ग्रह पर ले जाया जाएगा। एक दिन ऐसा भी आएगा जब मंगल ग्रह के लिए उड़ान देश के ही एक कोने से दूसरे कोने में विमान से जाने जैसी होगी। एलन मस्क ने कहा था कि इंसानों को चांद पर अगले आठ सालों में भेजा जा सकेगा।अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अंतरिक्ष में उद्यम के एक और क्रांतिकारी कदम की घोषणा की है। एलन मस्क ने एक्स डॉट कॉम पर एक पोस्ट में लिखा, हम दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए एक गेम प्लान तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, स्टारशिप अब तक बना सबसे बड़ा रॉकेट है, जो हमें मंगल ग्रह तक ले जाएगा।

एक देश की उड़ान की तरह होगी मंगल ग्रह की यात्रा

एलन मस्क का कहना है कि आने वाले समय में मंगल ग्रह की यात्रा पूरे देश में एक उड़ान की तरह होगी। यह जवाब मस्क ने उन यूजर्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जो लाल ग्रह पर स्टारशिप के लॉन्च बारे में पूछ रहे थे। मस्क ने कहा था कि स्टारशिप को 5 साल से कम समय में चंद्रमा पर पहुंचने में सक्षम होना चाहिए। स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष यात्रियों को आधी सदी से भी अधिक समय में पृथ्वी से सबसे दूर ले जाएगा। मंगल ग्रह पर बसने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है।

चंद्रमा और मंगल ग्रह पर मानव भेजने का है प्लान

एलन मस्क ने जनवरी में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि स्पेसएक्स अगले 8 वर्षों के भीतर लोगों को चंद्रमा पर भेजेगा। आठ साल चीजें ऐसी हो सकती है कि हम लोगों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर उतार चुके होंगे। उनका लक्ष्य चंद्रमा पर बेस बनाने का भी है। उन्होंने कहा, हमें चंद्रमा पर स्थायी रूप से कब्जे वाले मानव आधार की तरह चंद्रमा पर एक आधार बनाना चाहिए, और फिर लोगों को मंगल ग्रह पर भेजना चाहिए। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि हो सकता है कि अंतरिक्ष स्टेशन से परे भी कुछ हो, लेकिन हम देखेंगे।

नगर परिषद सभापति- आयुक्त के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज,पुलिस ने शुरू की जांच,जानिए क्या है पूरा मामल

0

Rajasthan News: सिरोही में नगर परिषद सभापति व आयुक्त के खिलाफ गैंगरेप सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने का झांसा देकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। सिरोही में नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। पाली जिला निवासी महिला ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति व आयुक्त ने उसे व उसके साथ पंद्रह-बीस महिलाओं को झांसा देकर बुलाया तथा गैंगरेप किया। बाद में वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।उधर इस मामले में सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं हुआ। उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए यह किसी का षड्यंत्र है।

नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया

पीडि़ता ने बताया कि दो-तीन माह पहले आगनबाड़ी में काम करने के लिए वह अपनी साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी। इस दौरान सभापति व आयुक्त से मिलीं।

होश में आने पर मामले का पता चला

पीड़िता ने बताया कि जब सभी महिलाओं को होश आया तो उनके सिरदर्द हो रहा था। परस्पर बातचीत के बाद सभापति व आयुक्त से पूछा तो मामले का पता चला। वे दोनों व उनके दस-पंद्रह साथी हंसते हुए बोले कि हम लोगों ने इस काम के लिए ही तुम लोगों को धोखे से यहां बुलाया था। वे सभी लोग नशे की हालत में थे। ब्लैकमेल कर बना रहे अवैध सम्बंधों का दबाव पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो बनाकर अब ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग महिलाओं से पांच-पांच लाख रुपए मांग रहे हैं। वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर अन्य लोगों से भी उनके कहे अनुसार अवैध सम्बंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। इन लोगों ने नौकरी का झांसा देकर इन महिलाओं से खाली कागज व स्टाम्प भी ले रखे हैं। सिरोही पुलिस उपअधीक्षक पारसाराम ने कहा कि पुलिस के पास ऐसा मामला आया है, जिसमें अभी जांच चल रही है और अनुसंधान चल रहा होने से इस मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।

 

Rajasthan budget: युवाओं के लिए बंपर भर्ती! भजनलाल सरकार ने बजट में कर दिया बड़ा ऐलान

0

राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज 8 फरवरी को प्रदेश का अंतरिम बजट पेश किया गया. जिसमें प्रदेश के लिए बड़े ऐलान भी किए गए हैं. भजनलाल सरकार के पहले बजट को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन के पटल पर रखा. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक पर भी दीया कुमारी ने करारा तंज कसा. वहीं, उन्होंने युवाओं को लेकर भी कई घोषणाएं की. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश में 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.

बजट (Rajasthan budget)के दौरान जानकारी दी गई कि पेपर लीक को रोकने के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई. साथ ही अब से हर साल राजस्थान (rajasthan news)लोक सेवा आयोग और कर्मचारी भर्ती चयन बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी जाएगा.

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के बड़े ऐलान

बता दें कि बीजेपी का लोकसभा चुनावों पर फोकस को देखते हुए प्रदेश सरकार से बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही थी. खास बात यह भी है कि प्रदेश में 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रहा है. 2003 से सीएम के पास ही वित्त विभाग रहता है, जिसके कारण वहीं बजट पेश करते थे. लेकिन इस बार सीएम भजनलाल के पास वित्त विभाग नहीं है. बजट में साफ तौर पर बड़े-बड़े वादें दिखाए दिए.

’70 हजार भर्तियां, जयपुर मेट्रो का विस्तार, पेंशन में 150 रुपए का इजाफा…’, वित्त मंत्री दीया कमारी ने खोला सौगातों का पिटारा, जानिए और क्या-क्या घोषणाएं हुई?

0

वित्त और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का लेखा अनुदान पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें विरासत में बहुत बढ़ा कर्ज भार मिला है। पंजाब के बाद राजस्थान का कर्ज सर्वाधिक है। राजसथान में संभावित 70, 800 रुपए प्रति व्यक्ति कर्ज है। पिछली सरकार में 2 लाख 24 हजार 392 करोड़ के ऋण में से 93 हजार 577 करोड़ रुपए का पूंजीकत व्यय किया गया। पिछली सरकार ने बिना आर्थिक प्लानिंग के घोषणा की। इस पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा शूरू कर दिया।

इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, यहां किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। आधार भूत सुविधाओं के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी जोर दिया जाएगा। हमारी सरकार ने समस्त गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी देकर 73 लाख परिवारों को राहत दी है। श्रीअन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से गरीबों को बेहरत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें सचिन पायलट की विधानसभा टोंक को भी शामिल किया गया है।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने लेखा अनुदान पेश करते हुए विधानसभा में कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के फलस्वरूप में विरासत में बड़ा कर्ज मिला है। कर्ज दोगुना होकर 5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। पंजाब के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा कर्ज है। पुरानी सरकार ने कर्ज भार बढ़ाया है वित्तीय कुप्रबंधन था। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आगे कहा कि जिन- जिन जिलों की अशोक गहलोत सरकार ने अनदेखी की उन जिलों में स्कूल कॉलेज खोलने के लिए उनकी सरकारी 1000 करोड रुपए देगी। कार्य कुप्रबंधन के चलते राजस्थान के बिजली बोर्ड पर 1 लाख 39000 करोड रुपए का कर्ज चढ़ गया है केवल 55 फीसदी बिजली का उत्पादन हो रहा है

जानिए बजट में और क्या-क्या घोषणाएं हुई?

युवाओं और रोजगार के लिए घोषणा

– 70 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। युवाओं की काउंसिंग के लिए समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र बनेंगे। हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लगाए जाएंगे।

– आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड का वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा।करीब 20 हजार युवाओं को गाइड हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग दी जाएगी

– अल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी।

– पहली से आठवीं के सभी छात्र और 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपए मिलेंगे। इससे 70 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा।

सामाजिक सुरक्षा

– सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 की गई है। इसके लिए 1800 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है।

– स्ट्रीट वेंडर्स और मजदूरो के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की जाएगी। इसमें 100 रुपए तक मासिक प्रीमियम देना होगा। इसके बाद 60 साल पर 2000 रुपए पेंशन मिलेगी। इसमें राज्य सरकार 400 रुपए प्रीमियम देगी।

– 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को अब रोडवेज में आधा किराया ही लगेगा। छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी की गई है।

– वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

– सभी गरीब परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं। इससे करीब 73 लाख परिवारों को राहत प्रदान की है। गरीबों काे अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन देने का फैसला किया है। इसके लिए राजकीय सहायता प्रति थाली 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए की गई है। इससे 300 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च होंगे।

स्वास्थ्य के क्षैत्र में

– चिरंजीवी योजना का नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना किया गया है। इस योजना में कैंसर का डे केयर इलाज भी शामिल होगा।

– अगले साल से हाईवे पर एक्सीडेंट में जान बचाने के लिए 25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कर्मचारियों के लिए

– कर्मचारियों को पदोन्नति में डीपीसी के लिए दो साल की छूट।

– वेतन और जीपीएफ की सभी सूचनाएं मोबाइल एप पर उपलब्ध कराई जाएंगीं।

– पेंशन रिटायरमेंट डे पर ही जारी की जाएगी।

महिलाओं के लिए

– लखपति दीदी योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह में 5 लाख परिवारों की आय एक 1 लाख रुपए वार्षिक से अधिक ले जाने का लक्ष्य।

– लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को एक लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बॉन्ड मिलेगा।

– प्रधानमंत्री मात्र वंदन योजना में गर्भवति महिलाओं को 6500 रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा।

इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षैत्र में

– जयपुर में मेट्रो विस्तार का बजट में ऐलान, दीया कुमारी ने कहा- नए रूट के लिए डीपीआर को मंजूरी जहां सीतापुरा-विद्याधर नगर के बीच नया रूट फाइनल किया गया है। वहीं, जोधपुर, कोटा और जयपुर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

– सौर ऊर्जा के लिए राजस्थान में पीएमयू का गठन कर घरों पर 5 लाख से अधिक सोलर यूनिट का गठन किया जाना प्रस्तावित, इससे प्रतिमाह 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी।

खेल के लिए

– ओलिंपिक में भाग लेने के लिए प्रदेश के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा की गई है। इसमें 50 युवाओं का ओलिंपिक में चयन के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। बालिकाओं के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सेंटर खुलेंगे।

किसानों के लिए

– किसानों को गेहूं पर125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का एलान। इस पर 250 करोड़ रुपए का व्यय होगा।

– 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। 20 हजार फार्म पोंउ, 5000 किसनों के हलिए वर्मी कंपोसट, फूडपार्क और हॉर्टिकलल्चर हब बनेंगे। 500 कस्टमर हायरिंग सेंटर बनेंगे। किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जांएगे।

– किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड। पहले फेज में 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज दिया जाएगा। हर गोपालक को 1 लाख का कर्ज दिया जाएगा।

– चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स खत्म होगा। वहीं, लैंड टैक्स खत्म करने की भी घोषणा की गई है। पहले के लैंड टैक्स के बकाया मामलों में छूट दी जाएगी।

पुलिस आधुनिकीकरण के लिए

– पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए का फंड दिया जाएगा। नए पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क तैयार की जाएंगी। ब्लेक बेल्ट को स्पोर्ट्स कोटा में शामिल का जाएगा।

– मीसा और डीआरआई के लिए पेंशन योजना पिछली सरकार ने 2019 में बंद कर दिया। मीसाबंदियों को 20 हजार रुपए पेंशन और 4000 रुपए मेडिकल सुविधा दी जाएगी। इनके लिए राजस्थान लोकतंत्र सैनानी सम्मान निधि अधिनियम लाया जाएगा। महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। नारी निकेतन में CCTV लगाए जाएंगे। थानों में साइबर हेल्प डेस्क तैयार होगी।

ईआरसीपी के लिए

– जल जीवन मिशन में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल दिया जाएगा। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।

– पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए 45 हजार करोड़ रुपए प्रस्तावित। पिछली सरकार ने 37 हजार 200 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की थी।

– गोवर्धन परिक्रमा, पूंछड़ी का लोटा को शामिल करते हुए 20 प्रसिद्ध मंदिरों का विकास करने के लिए 315 करोड़ का बजट दिया गया है।

– महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में आर्म्ड फोर्सेज म्यूजियम के लिए डीपीआर बनेगी।ह – जोधपुर के खेजड़ली में अमृता देवी विश्नोई देसी प्लांट केंद्र बनेगा।

Dulhal Accident Sikar: विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन की मौत, सड़क पर टूटी नरेंद्र-खुशबू की जोड़ी

0

Bride Groom Accident Sikar Rajasthan: इसे भगवान की मर्जी कहें या ड्राइवर की लापरवाही। वजह कुछ भी हो, मगर सात फेरों और विदाई के बाद एक दुल्‍हन अपने ससुराल में कदम भी नहीं रख पाई। 7 फरवरी को दुल्‍हन खुशबू की एक्‍सीडेंट में मौत हो गई जबकि दूल्‍हा नरेंद्र बाटड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से राजस्‍थान-हरियाणा के दो परिवारों में शादी की खुशियां मातम बदल गई।जानकारी के अनुसार राजस्‍थान के सीकर जिले के लक्ष्‍मणगढ़ के पास गांव बाटड़ानाउ निवासी नरेंद्र बाटड़ की बारात हरियाणा के हिसार गई थी। वहां छह फरवरी को नरेंद्र व खुशबू की शादी हुई थी। विदाई के बाद लक्ष्‍मणगढ़ लौट रहे थे।रास्‍ते में दूल्‍हे के घर से 30 किलोमीटर पहले फतेहपुर शेखावाटी में एनएच 65 पाली-अम्बाला हाइवे पर सालासर रोड मरडाटू चौराहे के पास दूल्हा-दुल्हन की कार डम्‍पर से टकरा गई, जिसे दुल्‍हन की मौत पर ही मौत हो गई और दूल्‍हा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर फतेहपुर शेखावाटी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसा दुल्‍हन का शव धानुका अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूल्‍हे को स्‍थानीय अस्‍पताल में प्राथमिक उपचार देकर सीकर रैफर किया गया।

वित्त मंत्री दीया कुमारी पहुंची राजस्थान विधानसभा , आज सदन में पेश करेगी बजट

0

जयपुर: वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान विधानसभा पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि आज भजनलाल सरकार का लेखानुदान पेश होगा. 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेगा. सिर्फ चार महीने के लिए लेखानुदान होगा. सरकार अप्रैल से जुलाई के खर्च के लिए लेखानुदान लेकर आ रही है. तीन विभागों को पूरे साल का बजट मिलेगा. इन विभागों में पेयजलनिर्वाचन और आपदा राहत शामिल है. क्योंकि इन विभागों में अप्रैल से जुलाई के बीच ही होता सबसे ज्यादा खर्च. नई भर्तियों के साथ सरकार चिरंजीवी योजना का नाम बदलने की संभावना है. सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना चिरंजीवी योजना का नाम कर सकती है.वहीं गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की घोषणा की जा सकती है. लेखानुदान की प्रतियां राजस्थान विधानसभा पहुंच गई है. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री के बतौर दीया कुमारी लेखानुदान पेश करेंगीं. दो दशक में यह पहला मौका हैजब कोई वित्त मंत्री के बतौर लेखानुदान पेश करेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते आए हैं. 2003 के बाद सीएम ही बजट पेश करते आए हैं. लेखानुदान की प्रतियां विधानसभा पहुंच गई. 200 प्रतियां विधानसभा पहुंचीं. 200 विधायकों को प्रतियां दी जाएंगी. अन्य IAS  अधिकारियों को पेन ड्राइव में लेखानुदान दिया जाएगा. इस बार लेखानुदान डिजिटल उपलब्ध कराने पर जोर. ई-गवर्नेंस और डिजिटल भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रयास किया. हालांकि पूर्व से ही विधायकों के अलावा बजट या लेखानुदान की प्रतियां छपना बंद कर दी गई थी.आपको बता दें कि भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. पहले अंतरिम बजट में सरकार कर कई बड़ी घोषणाएं सकती है. नई भर्तियोंडीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने का ऐलान हो सकता है. वहीं पिछली सरकार की योजनाओं का भी नाम बदला जा सकता है. कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी विचार हो सकता है. आंध्रप्रदेश मॉडल लागू करने पर सरकार विचार कर सकती है. आज सुबह 11 बजे दीया कुमारी पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह पहला अंतरिम बजट सिर्फ चार महीने के लिए होगा. 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेगा. 2003 के बाद मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते आए हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी आज बजट पेश करेंगी. लेखानुदान में भजन लाल सरकार अपनी नीतियों को लेकर तस्वीर साफ करेगी. किसानों को MSP पर बोनस बढ़ाने से जुड़ी घोषणा कर सकती है. दूध विक्रेताओं को बोनस संबंधी घोषणा कर सकती है.गायोंपशुपालकों और गौशालाओं के अनुदान में बढ़ोतरी संबंधी घोषणाकामधेनु योजना को और बढ़ावा देने और घर-घर गौपालकों को प्रोत्साहन संबंधी घोषणा संभव है. देशी नस्ल की गायों को प्रोत्साहन के लिए योजना संबंधी घोषणा कर सकती है. इसी तरह गौ आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव संबंधी घोषणा कर सकती है. ई-गवर्नेंस की दिशा में उठाई जाने वाले कदमों के लिए अलग से बजट संभव है. गुड गवर्नेंस के लिए और कर्मचारी को अनुशासन के लिए पाबंद बनाने के लिए बायोमेट्रिकगूगल मैपिंग जैसी व्यवस्था लागू संभव होना. इसके लिए विभागों को अलग से बजट देना संभव है

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन, बीती देर रात सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई अभिनेत्री

0

मुंबई: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया. सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे का निधन हुआ.  पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी गई. पूनम पांडे के निधन की खबर से फिल्म जगत स्तब्ध है. पूनम पांडे बीती देर रात सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई.आपको बता दें कि 29 जनवरी को पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर यही उनका आखिरी पोस्ट था. इस पोस्ट में पूनम पांडे को ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहने देखा गया था. वो एक क्रूज पर स्टाइलिश अंदाज में चलती और एन्जॉय करती नजर आई थीं. उनके साथ उनकी सिक्योरिटी टीम भी थी.मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे फिल्म इंडस्ट्री की सबसे विवादित हस्तियों में से एक थीं. अपने बोल्ड लुक्स के चलते चर्चा बटोरने के लिए उन्हें जाना जाता था. इसके अलावा उनकी बातों और एक्शन्स पर भी काफी विवाद होते थे. पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ के साथ उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.

दो करोड़ लोगों को घर, किसानों को सम्मान निधि, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कमेटी…पढ़ें बजट में वित्त मंत्री के बड़े एलान

0

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। यह बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। दरअसल अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है। हालांकि कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे। वहीं 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिला है। आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। हालांकि ये पूर्ण बजट न होकर अंतरिम बजट है। इस बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है।

इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे। राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है। 44.90 लाख करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है।

पढें बजट की खास बातें-

डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी, अब यह GDP का 3.4% होगा।
आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
बीते 10 साल में दोगुना FDI आया
सीतारमण ने कहा कि FDI यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया। 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया। यह 2005-2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था। हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं।
40 हजार सामान्य रेल कोचेज वंदे भारत जैसे होंगे
ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे। लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएंगे

वित्त मंत्री ने कहा, अटल जी ने कहा था- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान। अब मोदी जी ने कहा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। नए दौर की टेक्नोलॉजी और डेटा लोगों के जीवन और व्यापार में बदलाव ला रहा है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए नई योजना लाई गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार ने 11.1% ज्यादा खर्च का प्रावधान किया है।
बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना
निर्मला ने बताया, हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा।
सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं।

3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने कहा- ‘मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला। 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे। करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।’
हमने पारदर्शी, जवाबदेह, लोक केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन दिया है। देश में निवेश की स्थिति अच्छी है। हमने 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। GST से वन मार्केट, वन टैक्स किया। भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर एक परिवर्तनकारी पहल है।
सीतारमण के बजट की खास बातें

स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया। 3000 नए आईटीआई बनाए गए।
हम सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा काम में सेक्युरलिज्म रखने पर जोर है। हमारा गरीब को एम्पॉवर्ड करने पर जोर है।

बीते सालों में सरकार 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करने में कामयाब रही है। हमारी सरकार का उद्देश्य सामाजिक न्याय कायम करना है। सरकार सर्वांगीण और सर्वसमावेशी विकास के लिए काम कर रही है।

पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए। महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए। 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई।

सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। गरीब कल्याण योजना में ₹ 34 लाख करोड़ खातों में भेजे।
2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।’

नौकरीपेशा

• इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
• लागू हो चुकी नई कर योजना के तहत 7 लाख की आय वालों को कोई टैक्स नहीं।
• नए फॉर्म 26AS से टैक्स फाइल करना आसान हुआ।
• 2013-14 में 93 दिनों के बजाय अब 10 दिन में रिफंड।

किसान

• मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ का बजट
• 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ।
• सोलर रूफ टॉप की सूर्योदय योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री।
• पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ को आर्थिक मदद।
• मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख किसानों को रोजगार।
• देश में 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे।
• फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा।
• दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।
• 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा.

  • पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।
  •  4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिला है।
  • इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं।
  • 1 करोड़ टैक्स पेयर्स को मिलेगा फायदा।
  • कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा।
  • यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
  • हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
  • तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे।
  • 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा।
  • महिलाओं की उद्यमशीलता 28 प्रतिशत बढ़ी।
  • देश में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया।
  • तीन नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
  • चार करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला।
  • सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा।
  • आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा।
  • सरकार 3 करोड़ मकानों के लक्ष्य के करीब।
  • अगले 5 सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू।
  • हम गरीबों को सशक्त करने में विश्वास करते हैं। सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है।
  • किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसान सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है। किसानों को कई तरह का समर्थन दिया जा रहा है।
  • युवाओं को सशक्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।
  • सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली- वित्तमंत्री।
  • 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है।
  • 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है। पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसान हुए लाभान्वित।
  • 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य।

• करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य।
• 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा।
• सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को आयुष्मान भारत के दायरे में लाया जाएगा।

व्यापारी

• ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी।
• एक लाख करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त या कम ब्याज दर पर मिलेगा।
• 75 हजार करोड़ का लोन ब्याजमुक्त दिया गया है।

स्टूडेंट

• स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया।
• 3000 नए आईटीआई बनाए गए।
• 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

हेल्थ

• सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी।
• मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया।

रियल एस्टेट

• सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी।
• अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए।
• इनमें दो करोड़ आवास अगले पांच वर्ष में बनने जा रहे हैं।
• इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा।
• किराए के घर, बस्ती, अनियमित घरों में रहने वालों के पास नया घर खरीदने या बनाने का मौका रहेगा।

ऑटोमोबाइल

• तीन नए रेलवे कॉरिडोर ऊर्जा, खनिज और सीमेंट के लिए बनाए जाएंगे।
• पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा।
• माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा।
• 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा।
• विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं।
• बायोफ्यूल के लिए समर्पित योजना लाए हैं।
• पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
• रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर रहेगा।
• टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा।
• ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए बड़े पैमाने पर इंस्टॉलेशन होंगे। वेंडरों को काम मिलेगा।
• एनर्जी और सीमेंट कॉरिडोर: इसका इस्तेमाल सीमेंट और कोयला ढोने के लिए अलग से बनाया जाएगा।
• पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर: ये कॉरिडोर देश के प्रमुख बंदरगाहों को जोड़ेगा।
• हाई डेंसिटी कॉरिडोर: जिन रेल मार्गों में भीड़ ज्यादा होती है, उसके लिए यह कॉरिडोर होगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ीं प्रमुख बातें-

• मेट्रो और नमो भारत के तहत चल रहे मौजूदा प्रोजेक्ट्स को बढाया जाएगा।
• इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर की घोषणा पिछले साल जी20 समिट के दौरान की गई थी। यह कॉरिडोर भारत और दुनिया के लिए गेमचेंजर साबित होगा।
• कोयले से गैस बनाने की कैपेसिटी को 2030 तक 100 मीट्रिक टन किया जाएगा। इससे नेचुरल गैस, मिथेनॉल और अमोनिया के इम्पोर्ट का खर्च घटेगा।
इस साल केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय, यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर 11.1 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब कैपिटल बजट 11.11 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो GDP का 3.4% है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया उद्घाटन

0

हर साल की तरह इस बार भी जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो गया। बता दें कि आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि आज जेएलएफ ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना ली है। बता दें जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाले जेएलएफ में 5 दिन तक देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। ये फेस्टिवल 1 फरवरी से 5 फरवरी 2024 तक चलेगा।

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने किया उद्घाटन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि आज जेएलएफ ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना ली है। राजस्थान और खासकर जयपुर के टूरिज्म को निश्चित रूप से इस फेस्टिवल से बूम मिलेगा। इस दौरान आज पेश होने वाले बजट पर दीयाकुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही आम जनता के हितों का ख्याल रखती है। ऐसे में इस बजट से भी देश के हर वर्ग को राहत महसूस होगी।

पहले दिन गुलजार ने बांधा समां

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले सेशन ‘BAAL-O-PAR: THE BEATING HEART OF POETRY’ में बॉलीवुड के महान गीतकार गुलजार अपनी आवाज में गीत, गजल सुनाई। इस दौरान गुलजार को सुनने बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे। गुलजार के साथ जानी-मानी उर्दू की कलमकार रक्षंदा जलील भी उपस्थित रहीं। गौरतलब है कि इस मौके पर जेएलएफ के फाउंडर नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल और संजोय के रॉय ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। तीनों ने 17 साल के इस सफर के बारे में जानकारी दी।

बता दें कि फेस्टिवल के 17वें एडिशन के साथ दुनियाभर के लेखकों की जमात जयपुर में जुट चुकी है। एक नहीं, कई भाषाओं की किताबों और उनके लेखकों से मिलने का यह एक बड़ा मौका है। साहित्य में भी लेखन ही नहीं, फिल्म, संगीत, नृत्य की कलाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।

इस बार ये बड़े चेहरे कर रहे हैं शिरकत

हर साल की तरह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस साल भी देश दुनिया के तमाम सेलेब्रिटीज से लेकर कवि, लेखक, खिलाड़ी, कलाकार शामिल होंगे जिनमें पूर्व इंडियन क्रिकेटर, अजय जडेजा, लेखक अमीश त्रिपाठी, लेखक और गीतकार गुलजार, अमिताभ कांत सहित जयपुर लिटरेचर में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे।

इसमें 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं पर बातचीत होगी. जिसमें भारतीय भाषाओं में असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा- लामानी (लम्बाडा) के नाम शामिल हैं।