Wednesday, April 17, 2024
Home Blog Page 3

JLF 2024: जयपुर में कल से सजेगा साहित्य और कला का मेला

0

जयपुर। कल 1 फरवरी से जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 5 दिन तक होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाले JLF में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसमें कई विषयों पर बहस होगी। इसलिए यह उत्सव लोगों के बीच चर्चा में रहेगा। Daily Beast बताता है कि कैसे रजिस्ट्रेशन करना है अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, जेएलएफ में हाल ही में जो कुछ नया है, उनमें पार्किंग स्पेस की जगह, कब और कौन सा सेशन होगा और किसका होगा।

एंट्री पास कि क्या है प्रक्रिया और कितना होगा खर्चा?

फेस्टिवल में एंट्री के लिए तीन केटेगरी में पास मिलेंगे जिसके लिए अलग-अलग दाम आपको चुकाना पड़ेगा। तीन केटेगरी में –

आम प्रवेश: 200 रुपये प्रवेश: सब सेशन वेन्यू, खाद्य कोर्ट, बुक स्टोर और कला संस्थानों तक आप जा सकेंगे और यह सिर्फ एक दिन चलेगा।

स्कूल के विद्यार्थी: 100 रुपये प्रवेश पास के लिए खर्च करने होंगे और यह पास पांच दिन तक वैध होगा। इस पास से सभी सेशंस स्थान पर एक्सेस मिलेगा और पार्टिसिपेंट्स के स्थानों पर भी एक्सेस मिलेगा।

फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास: यह सबसे महंगे दाम वाला पास है जिससे आपको फेस्टिवल में वीआईपी फील आएगा। इसमें एक दिन में 13500 रुपए, दो दिन में 24500 रुपए, तीन दिन में 36000 रुपए, चार दिन में 46000 रुपए और पांच दिन में 56000 रुपए देना होगा। इस पास के जरिये प्राइवेट लॉन्ज का पता लगाया जा सकेगा जहाँ आप गेस्ट से मिल सकेंगे। यहां आपको रिफ्रेशमेंट भी मिलेगा। आपको एंट्री पर एक स्वागत किट मिलेगा। लंच और डिनर की सुविधा भी होगी।

क्या रहेगी समय सारणी और एंट्री के लिए क्या चाहिए दस्तावेज?

फेस्टिवल में एंट्री के लिए आपको रेजिस्ट्रशन के साथ-साथ एंट्री गेट पर गवर्नमेंट आईडी, फेस्टिवल की ओर से जारी क्यूआर कोड वाला पास दिखाना होगा। 1 से 5 फरवरी तक रोज़ाना सुबह 9.35 बजे से सेशन कि शुरुआत होगी और शाम 6.20 बजे तक डेली सभी वेन्यू पर सेशन होंगे। शाम को सात बजे से जयपुर म्यूजिक स्टेज के इवेंट होंगे, जो तीन दिन तक चलेंगे।

विश्विख्यात बैंड देंगे तीन दिन प्रस्तुति

कार्यक्रम में शुरुआती तीन दिन शाम को विश्वविख्यात बैंड प्रस्तुति देंगे। पहले दिन गीतकार और कवि अलीफ (मोहम्मद मुनीम) जयपुर म्यूजिक स्टेज पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और मंच पर उनके साथ ‘The Tap Project’ बैंड भी है। ये स्थानीय, ट्रिप-हॉप और जैज संगीत प्रस्तुत करेंगे। दिल्ली के गायक प्रभ दीप, जो अपने गाने ‘ताबिया’ के लिए प्रसिद्ध है, दो फरवरी को एक प्रस्तुति देंगे। जैज स्टाइल की प्रस्तुति, “द रिविजिट प्रोजेक्ट” उनके साथ दिखाई देगा। सलमान इलाही और हरप्रीत तीन फरवरी को प्रस्तुति देंगे। बैंड भी ‘वन चाय मेट टोस्ट’ गाता है।

म्यूज़िकल नाईट में एंट्री के लिए क्या है पास कि व्यवस्था?

एक व्यक्ति को एक दिन के लिए 950 रुपए, दो दिन के लिए 1850 रुपए और तीन दिन के लिए 2700 रुपए खर्च होता है। एक दिन का कपल टिकट 1750 रुपए, दो दिन का 3400 रुपए और तीन दिन का 4950 रुपए है। चार लोग सीजन पास में जा सकते हैं; एक दिन के लिए 3300 रुपए, दो दिन के लिए 6200 रुपए और तीन दिन के लिए 8700 रुपए का भुगतान करना होगा।

जयपुर पुस्तक मार्क का भी होगा आयोजन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जयपुर पुस्तक मार्क का भी आयोजन किया जायेगा जिसका पास 3500 रुपये का होगा। राइटर्स और पब्लिशिंग हाउस दोनों इसे महत्वपूर्ण पहल मानते हैं क्योंकि जिस तरह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में म्यूजिक स्टेज इवेंट चलता है वैसे ही जयपुर बुक मार्क भी जेएलएफ में ही पांच दिन के लिए आयोजित होता है। यह बीटूबी (Business to Business) मंच की तरह काम करता है।

https://www.jaipurbookmark.org/ पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। भारतीय प्रकाशन उद्योग के प्रसिद्ध प्रकाशक इसमें भाग लेंगे। जयपुर बुक मार्क में एक दिन का टिकट 3500 रुपए होगा, दो दिन का 6000 रुपए होगा, तीन दिन का 8500 रुपए होगा, चार दिन का 11 हजार रुपए होगा और पांच दिन का 13 हजार रुपए होगा।

Dogma soft का 14 वाँ वार्षिक उत्सव मनाया धूमधाम से , अजय हुड्डा ने की शिरकत

0

जयपुर ।  राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Dogma soft की ओर से सोमवार को मानसरोवर स्थित दीपशिखा स्मृति ऑडिटोरियम में 14 वां वार्षिकोत्सव में मनाया गया। कंपनी के सीईओ पवन गोदारा ने बताया की उनकी कंपनी प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अपने तीन लाख फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से ग्रामीण व शहरी बैंकिंग और नोन बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करवा रही है और लोगो के जीवन को आसान बनाने की और पिछ वर्षों से अग्रसर है
इस कार्यकम में संस्था से जुड़े हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम संयोजक श्याम गोदारा ने बताया कि उत्कर्ष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यकम भी हुआ। जिसमे हरियाणा सिंगर अजय हूडा ने अपने लोकप्रिय गाने जैसे कमर का कमरा, कल्लो,छन छन बोले तागड़ी कोण केव तने बहु काले की आदि से दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया। हूडा ने जयपुर की अपने शब्दों में तारीफ की और दर्शकों से मिले प्यार से गदगद हो गए। दिलकश शायर जुबेर अली ताबिश ने देखो मुझे गौर से देखो। .. तुमने क्या-क्या खोया है आदि शान मन मोह लिया । वीर रस के कवी श्री राम भदावर ने अपनी कविताओं श्री राम व अन्य से देश भक्ति की भर दी वही पंजाबी कलाकार जीती जगजीत ने पंजाबी साँग से सबका दिल मोह लिया

JLF 2024: 1 फरवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से गुलजार होगी गुलाबी नगरी

0

Jaipur Literature Festival 2024 Dates: साहित्य जगत के सबसे बड़े उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. टीमवर्क आर्ट्स ने इस साहित्यिक शो के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा की. ये फेस्टिवल अगले वर्ष जयपुर में 1 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस बार के जेएलएफ में आनंद नीलकंठन, एंजेला सैनी, अनुराधा शर्मा पुजारी, बी. जयमोहन, बेन ममाकिन्त्रे, बी.एन. गोस्वामी, ब्रायन कात्लोस, राज कमल झा, आर.ए. माशेलकर, सिद्धार्थ श्रीकांत, एस. मुरलीधर सहित देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दर्शक, श्रोता या फिर एक वक्ता के रूप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आप इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के वैश्विक मंच पर असमी, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू सहित कई अन्य भाषाओं की उपस्थिति रहेगी.लेखिका, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 2024 संस्करण दुनिया भर के पाठकों के लिए विचारों, किताबों और लेखकों की एक प्रत्यक्ष लाइब्रेरी होगा. कल्पना और तथ्य, काव्य और संगीत, बहस और चर्चाएं साहित्य प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार हैं, साथ ही विविध क्षेत्रों से आए वक्ता और कलाकार भी. उन्होंने कहा कि प्राचीनता और नवीनता को साथ में लिए ये एक अद्भुत संस्करण होगा.टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का फोकस इंडियन लिटरेचर और भाषाओं के वैविध्य पर रहेगा. कई जाने-माने लेखक इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे, जैसे साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका मृदुला गर्ग; प्रमुख असमी लेखिका अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयालम के लेखक बी. जयमोहन; मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन और कल्पना रैना. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेखकों में पुरस्कृत इतिहासकार मैरी बियर्ड, यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों और अनुवादक टॉम हॉलैंड फेस्टिवल में अपने विचार व्यक्त करेंगे.

फेस्टिवल की बीटूबी (B2B) इकाई, जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) का भी ये 10वां साल है. जेबीएम लेखकों, प्रकाशकों, लिटरेरी एजेंट और प्रकाशन क्षेत्र के विशेषज्ञों का एक ग्लोबल हब है, जहां इंडस्ट्री के लोग मिलकर नई राहों की तलाश करते हैं. ये एक अनूठा मंच हैं जहां विविध द्वीपों, देशों के लोग मिलकर अपने वर्क कल्चर को साझा करते हुए, नई तकनीकों और नई संभावनाओं पर बात करते हैं.

25 वक्ताओं की लिस्ट जारी

टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिकरत करने जा रहे 25 लेखकों और वक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें भारतीय लेखक, स्तंभकार, स्क्रीनराइटर, टेलीविजन पर्सनेलिटी, कार्टूनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद नीलकंठन; पुरस्कृत ब्रिटिश पत्रकार और सुपीरियर: द रिटर्न ऑफ रेस साइंस सहित चार किताबों की लेखिका एंजेला सैनी; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित असमी लेखिका और पत्रकार अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयाली भाषाओं के जाने-माने लेखक और साहित्य समीक्षक बी. जयमोहन; ब्रिटिश समीक्षक, स्तंभकार और द रिसेंट कोल्दित्ज़: प्रिज्नर ऑफ द कासल के लेखक बेन ममाकिन्त्रे; प्रमुख भारतीय कला इतिहासकार और लेखक बी.एन. गोस्वामी; ब्रायन ए. कात्लोस; ब्रॉडवे एक्ट्रेस कैथरीन एन जोन्स; ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार क्लेयर राइट; जाने-माने यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों; नेशनल म्यूजियम ऑफ़ एशियन आर्ट, साउथ एशिया की क्यूरेटर डेबरा डायमंड; नवोदित उपन्यासकार देविका रेगे; अमेरिकी लेखक जेरी ब्रोटन; कश्मीर में जन्मी, न्यू यॉर्क में रहने वाली लेखिका कल्पना रैना; पुरस्कृत किताब पोम्पेइ की लेखिका मैरी बियर्ड; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मृदुला गर्ग; आर्ची कॉमिक्स पब्लिकेशन की को-फाउंडर नैंसी सिल्बेर्केल्ट; लेखिका नीलांजना एस. रॉय; लेखक पैट्रिक रेडन कीफ; भारतीय पत्रकार और उपन्यासकार राज कमल झा; पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण से सम्मानित आर.ए. माशेलकर; लेखक सिद्धार्थ श्रीकांत; उड़ीसा हाईकोर्ट के भूतपूर्व चीफ़ जस्टिस और पंजाब व हरियाणा और दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर; पुरस्कृत इतिहासकार, अनुवादक और ब्रॉडकास्टर टॉम हॉलैंड शामिल हैं.

प्रो कबड्डी लीग के 10वां संस्करण में जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज

0

जयपुर. प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने होम कोर्ट में अपराजित रहते हुए विदाई ली. घरेलू दर्शकों की हौसला अफजाई के बीच टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने एसएमएस इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 77वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-27 के बड़े अंतर से हराया. जयपुर की ये 13 मैचों में 10वीं जीत है. प्वाइंट टेबल पर 58 अंकों के साथ जयपुर पहले पायदान पर है.सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स पहले हाफ से ही हरियाणा स्टीलर्स पर हावी रही. पहले हाफ में टीम ने 16 अंक बटोरे. खास बात ये रही कि इसमें मैक्सिमम टैकल प्वाइंट थे. वहीं दूसरे हाफ में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 अंक बटोर कर मुकाबला 37-27 से अपने नाम किया.

अभिषेक ने टीम को किया मोटिवेट : जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने अपने होम ग्राउंड पर अनबीटेबल रहने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आगे लीग में खेलने में मजा आएगा, लेकिन अभी फाइनल तक का सफर तय करना है और ट्रॉफी को दोबारा जीतना है. उन्होंने कहा कि हर मैच में टीम जीतने के लिए ही उतरती है, लेकिन आज खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उससे एक बड़े मार्जन से जीत मिली है. टीम का मोरल पूरी तरह अप है. टीम ने बहुत अच्छे मैच खेले हैं. सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि टीम मालिक अभिषेक बच्चन की उम्मीद पर खरा उतरे हैं. उन्होंने बताया कि आज भी अभिषेक बच्चन ने मुकाबले के बाद टीम को मोटिवेट किया. होम कोर्ट में चारों मैच जीतने पर बधाई भी दी है. साथ ही कहा है कि अभी लीग खत्म नहीं हुई है. अभी और प्रैक्टिस करनी है और खिताब बरकरार रखना है.

दिल्ली का विजय रथ रुका : उधर, बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 76वें मैच को गुजरात जॉइंट्स ने पांच अंकों से जीता. अपने पिछले मैच में 20 प्वॉइंट से हारने के बाद गुजरात जायंट्स ने इस मैच में दमदार वापसी की और दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया. गुजरात के लिए नबीबख्श की अंतिम रेड मैच की निर्णायक रेड साबित हुई, जिसने टीम को फिर जीत दिलाई. पिछले सात मैचों से अजय चल रही दिल्ली का विजयरथ रुक गया. बहरहाल, अब प्रो कबड्डी लीग का कारवां बेंगलुरू जाएगा, जहां शुक्रवार से राइवलरी वीक के तहत कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे.

Video – तमिल थलाइवास ने 16 अंक से पटना पाइरेट्स को हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की चौथी जीत

0

जयपुर. प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को करो या मरो मैच में तमिल थलाइवास ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 16 अंक के बड़े अंतराल से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. तमिल थलाइवास ने इस मुकाबले को 41-25 से जीता. टीम के लिए अजिंक्य पवार ने रेडिंग में सुपर 10 जबकि, टैकल में एम अभिषेक ने 7 अंक बटोरे. इसके अलावा टीम का पूरा डिफेंस पटना पाइरेट्स पर हावी रहा.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तमिल थलाइवास ने पहले हाफ में ही 9 अंक की भारी भरकम लीड बना ली. जिसे दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने कवर करने की कोशिश तो की, लेकिन तमिल थलाइवास के आगे उनकी एक नहीं चली. पटना पाइरेट्स की टीम के कप्तान नीरज कुमार ने बताया कि डिफेंस खेलने की प्लानिंग की गई थी. बीच-बीच में रेडिंग में तो उनके डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआत में टीम से भी डिफेंस में मिस्टेक हुई और शुरू से पीछे चलते रहे और दूसरे हाफ में काफी पीछे रह गए. तमिल थलाइवास अब तक 9 मैच हारी हुई है और 11वें पायदान पर है. ऐसी टीम से मैच हारने से खिलाड़ियों पर असर तो पड़ता ही है. उन्होंने कहा कि अगला मैच यूपी योद्धा के साथ है और उसके बाद होम लेग स्टार्ट होगा. अगर अगला मैच जीतते हैं तो होम लेग में अच्छे कॉन्फिडेंस के साथ पहुंचेंगे और वहां बैक टू बैक मैच खेलने का भी फायदा मिलेगा. कोच नरेंद्र कुमार ने कहा कि हर टीम के खिलाफ अलग प्लानिंग बनती है, लेकिन जिस तरह से अभी टीम खेल रही है, उस तरह से मैच जीत नहीं पाएगी, इसलिए अटैक और डिफेंस दोनों में अच्छा करना होगा.

टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन : तमिल थलाइवास के कोच आशन कुमार ने कहा कि आज का मैच डिफेन्स साइड से बहुत अच्छा था. जीत की इतनी खुशी नहीं है, जितनी खुशी टीम के कोऑर्डिनेशन करके खेलने से हुई है. आज टीम ने अच्छे रेडर्स को कैच किया है. टीम का कवर अभिषेक एक्स्ट्राऑर्डिनरी खेला है, इसी तरह का खेल सागर और साहिल का भी रहा. इसके अलावा अजिंक्य ने जब-जब टीम का आवश्यकता थी, तब-तब पॉइंट दिलाया, ये उसकी पुरानी लय है, जिसे बरकरार रखने की उम्मीद रहेगी. वहीं, टीम के कप्तान सागर ने बताया कि ये सच बात है टीम नीचे है, लेकिन 9 मैच बाकी हैं, जिसे इसी रफ्तार से खेलेंगे. हम लास्ट तक गेम खेलेंगे, हार मानने वाले नहीं है.

Ram Mandir: आज से शुरू हो रहा राम मंदिर का अनुष्ठावन, 16 से 22 जनवरी तक का पूरा कार्यक्रम यहां

0

राम मंदिर में राम लला (Ram Lala) के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह सोमवार, 22 जनवरी को होने वाला है लेकिन अयोध्या में कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार, 16 जनवरी से शुरू हो रही है. इसकी पूरी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी है. चलिए आपको एक-एक कर बताते हैं क्या है 16 जवनरी से लेकर 22 जनवरी तक का शेड्यूल? 22 जनवरी के खास दिन क्या-कुछ होगा? किस-किस संप्रदाय और समूह के लोग प्राण-प्रतिष्ठा में आने वाले हैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त – पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080 को है यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024. इसके अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुभ संस्कारों की शुरूआत 16 जनवरी से होगी जो 21 जनवरी तक चलेगी.

16 जनवरी से 21 जनवरी का शेड्यूल

16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन

17 जनवरी: मूर्ति का परिसर में प्रवेश

18 जनवरी (सुबह): तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास

19 जनवरी (सुबह): औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास

19 जनवरी (शाम): धान्याधिवास

20 जनवरी (सुबह): शर्कराधिवास, फलाधिवास

20 जनवरी (शाम): पुष्पाधिवास

21 जनवरी (सुबह): मध्याधिवास

21 जनवरी (शाम): शय्याधिवास

22 जनवरी का क्या है कार्यक्रम?

22 जनवरी को सबसे पहले प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. प्राण-प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य बड़े नामों की उपस्थिति में होगी.प्राण प्रतिष्ठा खत्म होने के बाद, सभी को दर्शन कराया जाएगा. समारोह के पहले कई राज्यों के लोग लगातार जल, मिट्टी, सोना, चांदी, मणियां, कपड़े, आभूषण, विशाल घंटे, ढोल, सुगंध आदी के साथ आ रहे हैं. कुछ उपहार नेपाल और सीतामढ़ी (बिहार) से अयोध्या लाए गए हैं. रायपुर से भी कई प्रकार के आभूषणों को उपहार के रूप में भेजा गया है.

150 से अधिक परंपराओं के प्रमुख करेंगे शिरकत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, 22 जनवरी के कार्यक्रम में भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी. वहीं शैव, वैष्णव, शाक्त, गाणपत्य, पात्य, सिख, बौद्ध, जैन, दशनाम शंकर, रामानंद, रामानुज, निम्बार्क, माध्व, विष्णु नामी, रामसनेही, घिसापंथ, गरीबदासी, गौड़ीय, कबीरपंथी, वाल्मीकि, शंकरदेव (असम), माधव देव, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन, भारत सेवाश्रम संघ, गायत्री परिवार, अनुकूल चंद्र ठाकुर परंपरा, ओडिशा के महिमा समाज, अकाली, निरंकारी, नामधारी (पंजाब), राधास्वामी और स्वामीनारायण, वारकरी, वीर शैव आदी कई सम्मानित परंपराएं इसमें भाग लेंगी.

PKL 2023-24 Points Table: जयपुर पिंक पैंथर्स ने छलांग लगाई, चेक करें अपडेटेड प्वाइंट टेबल

0

Pro Kabaddi 2023-24 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) में कल हुए रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराकर पॉइट टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया हैं. पुनेरी पलटन लीड लेते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, वहीं दबंग दिल्ली तीसरे नंबर पर और गुजरात जायंट्स चौथें नंबर पर पहुंच गई हैं.

पॉइंट टेबल में जयपुर पिंक पैंथर्स लंबी छलांग लगाते हुए 53 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं, इसके बाद अंक तालिका में 52 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पुनेरी पटलट हैं. वहीं 43 अंक के साथ दबंग दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं और गुजरात जायंट्स 39 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं, आप सभी टीमों के अंक नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं.

Pro Kabaddi League 2023-24 Points Table: प्रो कबड्डी लीग पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका) इस प्रकार

  • जयपुर पिंक पैंथर्स: (मैच – 13, जीत – 9, हार – 2, टाई – 2, पॉइंट्स – 53.
  • पुनेरी पलटन: (मैच – 12, जीत – 10, हार – 2, टाई – 0, पॉइंट्स – 52.
  • दबंग दिल्ली: (मैच – 12, जीत – 7, हार – 3, टाई – 2, पॉइंट्स – 43.
  • गुजरात जायंट्स: (मैच – 12, जीत – 7, हार – 5, टाई – 0, पॉइंट्स – 39.
  • हरियाणा स्टीलर्स: (मैच – 12, जीत – 7, हार – 4, टाई – 1, पॉइंट्स – 39.
  • बंगाल वॉरियर्स: (मैच – 13, जीत – 6, हार – 5, टाई – 2, पॉइंट्स – 38.
  • यू मुंबा: (मैच – 12, जीत – 6, हार – 5, टाई – 1, पॉइंट्स – 36.
  • पटना पाइरेट्स: (मैच – 12, जीत – 5, हार – 6, टाई – 1, पॉइंट्स – 32.
  • बेंगलुरु बुल्स: (मैच – 13, जीत – 5, हार – 8, टाई – 0, पॉइंट्स – 32.
  • यूपी योद्धा: (मैच – 13, जीत – 3, हार – 9, टाई – 1, पॉइंट्स – 22.
  • तमिल थलाइवाज: (मैच – 12, जीत – 3, हार – 9, टाई – 0, पॉइंट्स – 20.
  • तेलुगु टाइटंस: (मैच – 12, जीत – 1, हार – 11, टाई – 0, पॉइंट्स – 10.

सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर, दिल का दौरा पड़ने से मशहूर सिंगर का हुआ निधन

0
सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर

सिनेमा जगत से फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर ये कि एक मशहूर गायिका का निधन हो गया है। आज सुबह ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताते चलें कि ये गायिका कोई और नहीं बल्कि प्रभा अत्रे थीं। सिंगर का दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही निधन हुआ। पूरी इंडस्ट्री में उनके निधन से शोक की लहर है। सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज मुंबई में उनका एक कार्यक्रम था। इससे पहले ही उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें हॉस्टिपल ले जाया गया। यहां उन्होंने आखिरी सांस ली। बताते चलें कि अत्रे एक मशहूर सिंगर थीं। उनकी आवाज लोगों को बेहद पसंद थी। सिंग को साल 1990 में प्रभा को पद्मश्री, साल 2002 में पद्म भूषण और साल 2022 में उन्हें फिर से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

Houthi: अमेरिका-ब्रिटेन का यमन में हूती विद्रोहियों पर बड़ा हवाई हमला, पश्चिम एशिया में बढ़ सकता है तनाव

0

अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल दोनों देशों की सेनाओं ने यमन में कई जगहों पर हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इन हवाई हमलों में हूती विद्रोहियों को बड़ा नुकसान हुआ है और उनके कई ठिकाने तबाह हो गए हैं। अमेरिका ब्रिटेन के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ सकता है।

लाल सागर पर व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे थे हूती विद्रोही

व्हाइट हाउस ने बयान जारी ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इस्राइल हमास युद्ध के बाद से हूती विद्रोहियों द्वारा फलस्तीनियों के समर्थन में लाल सागर इलाके में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया जा रहा था। इससे अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट की सुरक्षा प्रभावित हो रही थी। अमेरिका की नौसेना ने कई बार हूती विद्रोहियों के हमलों के नाकाम भी किया था। अमेरिका ने चेतावनी भी दी थी कि अगर हमले नहीं रुके तो इसके बड़े दुष्परिणाम होंगे। अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट की सुरक्षा के लिए निगरानी भी बढ़ा दी थी। भारत ने भी अपने पांच युद्धक जहाजों को अरब सागर और लाल सागर में तैनात किया है, ताकि हूती विद्रोहियों और समुद्री लुटेरों के हमलों को नाकाम किया जा सके।

कोटा: 10 दिनों में 184 गायों की मौत, ठंड में बाहर तड़प-तड़पकर मर रही गायें, जिम्मेदार अधिकारी बच रहे

0

कोटा के दो गौशालाओं में 10 दिन में ठंड से 184 से भी ज्यादा गायों की मौत हो गई है. अभी तक गौशालाओं में गायों को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मौत के लिए प्रशासन और कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जिम्मेदारी लेने से हर कर्मचारी बच रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि हमने नगर निगम कमिश्नर को इस बारे में अवगत करवाया था लेकिन वह नहीं आई. नगर निगम कमिश्नर 10 दिन बाद जब गुरुवार को गौशाला पहुंची तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने हमें इस बारे में नहीं बताया. नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि सर्दी ज्यादा थी हमारी कोई गलती नहीं हमारी तरफ से सारी व्यवस्थाएं थी

इस पर कमिश्नर ने कहा की व्यवस्थाएं तो सभी प्रकार की है. सर्दी ज्यादा होने के कारण गायें मर गई. पहले भी नगर निगम के महापौर आकर गए हैं, निगम की ओर से व्यवस्थाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि गौशाला में अब जो भी कमियां हैं कल पूर्ति करवा देंगे. तापमान का इश्यू था, सर्दी ज्यादा थी इसीलिए गायें मरी है.

नगर निगम कमिश्नर से जब यह सवाल पूछा गया की डेढ़ साल से गौशाला में डॉक्टर ही नहीं है तो कमिश्नर ने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि कंपाउंडर लगाए हुए हैं. हम डॉक्टर भी अब लगा देंगे. कमिश्नर से जब टीन सेट को लेकर सवाल पूछा गया की ठंड शुरू होने से पहले टिन सेट क्यों नहीं लगवाए गए, इस पर कमिश्नर ने सवाल को टाल दिया और कहा कि हम लगवा रहे हैं. कोटा संभाग के सबसे बड़े गौशाला बंधा धर्मपुरा में ठंड से 10 दिन में 184 गायों की मौत हो गई. 10 दिनों से गाय तड़प तड़प कर मर रही है, गौशाला में मौजूद 2600 गाय अभी भी बर्फीली सर्दी में खुले में रह रही है. गायों की मौत के आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.